Advertisement

बाबरी मामले से बरी होने पर बोले आडवाणी, 'जय श्री राम'; जोशी- अब राम मंदिर निर्माण के लिए उत्साहित होना चाहिए

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता...
बाबरी मामले से बरी होने पर बोले आडवाणी, 'जय श्री राम'; जोशी- अब राम मंदिर निर्माण के लिए उत्साहित होना चाहिए

बाबरी विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया। जिसके बाद सीबीआई के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आडवाणी ने खुशी जताई। आडवाणी ने कोर्ट के फैसले को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला है। जिसके बाद उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।

आडवाणी ने कहा, “आज जो निर्णय हुआ है वह काफी महत्वपूर्ण है। यह काफी खुशी वाला दिन है। काफी दिनों बाद कोई खुशी का समाचार मिला है। स्पेशल कोर्ट का जो निर्णय हुआ है वह अत्यंत महत्वपूर्ण है।“ आगे उन्होंने कहा, “इस फैसले ने मेरे निजी और बीजेपी का राम जन्मभूमि मूवमेंट की भावना को भी सही साबित किया है। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।“

इसके साथ हीं फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा, "कोर्ट का ये ऐतिहासिक फैसला है। इससे साबित होता है कि अयोध्या में 6 दिसंबर की घटना के लिए कोई साजिश नहीं रची गई थी। हमारा कार्यक्रम और रैलियां किसी साजिश का हिस्सा नहीं था। सभी को अब राम मंदिर निर्माण को लेकर उत्साहित होना चाहिए।" आगे जोशी ने कहा कि वकीलों ने इतने जटिल केस में कोर्ट के समक्ष सही तरीके से तथ्यों को रखा। देश की न्याय व्यवस्था में हमें विश्वास है।

वहीं, फैसले का स्वागत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, "लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्ण आडवाणी, श्री कल्याण सिंह, डॉ. मुरली मनोहर जोशी, उमाजी समेत 32 लोगों के किसी भी षडयंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं। इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है।"

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad