आगामी वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में सीटों को लेकर जेडीयू के प्रस्ताव पर प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं। पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी संजय सिंह का कहना है कि 2019 में नीतीश के बिना बीजेपी का जीतना मुश्किल है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि 2014 और 2019 में काफी अंतर है। बीजेपी भी जानती है कि वह नीतीश जी के बिना जीतने में सक्षम नहीं है। अगर बीजेपी को सहयोगी दलों की जरूरत नहीं है तो वह बिहार की सभी 40 सीटों पर लड़ने के लिए आजाद हैं।
गौरतलब है कि जेडीयू ने सीटों के बंटवारे पर प्रस्ताव दिया था कि गठबंधन में शामिल चारों पार्टियों (भारतीय जनता पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी, जेडीयू और आरएलएसपी) को 2015 के विधानसभा में प्रदर्शन के आधार पर सीटें दी जाएं।