अमेरिका में दिए गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर तंज करना राहुल के लिए कोई नई बात नहीं है। स्मृति ईरानी ने यह भी कहा, 'देश की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी में विश्वास जताया है, वो गांव से निकले हुए व्यक्ति हैं'। स्मृति ने आगे कहा कि राहुल गांधी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पीड़ा बता रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के कांग्रेस की गलतियों को लेकर दिए गए बयान पर भी टिप्पणी की है। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस की आलोचना कर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल सोनिया गांधी पर ही सवाल उठा रहे हैं। स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के वंशवाद को लेकर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष विफल वंशवादी हैं।
After failing to connect with ppl of India Mr Gandhi chooses platform of convenience for berating his political opponents-Smriti Irani on RG pic.twitter.com/6yzRvbuxnL
— ANI (@ANI) September 12, 2017
A failed dynast today chose to speak about his failed political journeys in USA: Smriti Irani on Rahul Gandhi pic.twitter.com/1hCoXHyMeY
— ANI (@ANI) September 12, 2017
The fact that Mr. Gandhi chose to belittle the PM is not surprising infact expected: Smriti Irani on Rahul Gandhi's statement
— ANI (@ANI) September 12, 2017
To say that Congress became arrogant under Smt. Gandhi and hence lost election is a big political confession in itself: Smriti Irani on RG pic.twitter.com/kKEJTgv0IK
— ANI (@ANI) September 12, 2017
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि राहुल अमेरिका में जाकर अपने ही देश की आलोचना कर रहे हैं, जो उनकी निराशा को दर्शाता है।
Astonishing that Congress VP, Rahul Gandhi goes to US and slams his own Country,India ..It's frustration of Rahul speaking..Deplorable!
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 12, 2017
अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण में कश्मीर समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कश्मीर में शांति तो उस वक्त से गायब है, जब केंद्र और राज्य दोनों में कांग्रेस की सरकार थी।
On the contrary,absence of peace in Kashmir was cumulative of Congress misrule in Centre&state for decades:Jitendra Singh,Union Min on RG pic.twitter.com/WWmhjeGKFX
— ANI (@ANI) September 12, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्तार अब्बास नकवी ने भी राहुल के बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हों या कांग्रेस पार्टी ये देश की तरक्की पर पलीता लगाने के पोलिटिकल पाखंड के पर्यायवाची बन गए हैं। इसलिए उनके मुंह से इस तरीके से शब्द निकलेंगे ही ।
नकवी ने साथ ही ये भी कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक देश के गरीब-कमजोरों का राजनीतिक शोषण किया हो, यह माहौल उनको हजम नहीं होगा। उन्होंने कहा कि देश का दुष्प्रचार विदेशों में करने में ये लोग सफल नहीं होंगे।
मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान पर भी टिप्पणी की। नकवी ने कहा कि राहुल गांधी घर से निकलकर संसद में जाएं, वहां की लाइब्रेरी में जाकर अपनी पार्टी और अपनी सरकार का इतिहास-भूगोल पढें, उन्हें पता लग जाएगा कि कश्मीर समस्या किसने दी है।
वहीं, राहुल के भाषण पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि दशकों से कांग्रेस के कुशासन के कारण और उनके ग्रैंडफादर की नीतियों के कारण कश्मीर में समस्याएं पैदा हुई हैं, ये राहुल गांधी को पढ़ना चाहिए।
Problems in Kashmir due to decades of Congress misrule and due to his Grandfather's policies.He must read up: Ram Madhav,BJP on #RahulGandhi pic.twitter.com/yTVsHhc7x2
— ANI (@ANI) September 12, 2017
बता दें कि अमेरिका में बर्कले की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में युवा छात्रों के साथ संवाद में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी, कश्मीर नीति, विदेशनीति पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं, राहुल ने स्वच्छ भारत की तारीफ की और तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी मेरे से अच्छे वक्ता हैं, लेकिन साथी नेताओं की सुनते नहीं।