Advertisement

लोकसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव 28 मई को

चुनाव आयोग ने तीन राज्यों की चार लोकसभा सीटों और नौ राज्यों की दस विधान सभा सीटों के उपचुनाव की तारीख...
लोकसभा की चार सीटों के लिए उपचुनाव 28 मई को

चुनाव आयोग ने तीन राज्यों की चार लोकसभा सीटों और नौ राज्यों की दस विधान सभा सीटों के उपचुनाव की तारीख की घोषणा गुरुवार को कर दी। इन सीटों पर 28 मई को वोट डाले जाएंगे और 31 मई को वोटों की गिनती की जाएगी।

चुनाव आयोग की विज्ञप्ति की अनुसार महाराष्ट्र के भंडारा-गोंडिया और पालघर (एसटी), नगालैंड के नगालैंड और उत्तर प्रदेश के कैराना में चुनाव होंगे।


इनके अलावा झारखंड के गोमिया और सिल्ली, बिहार के जोकीहाट, केरल के चेनगान्नूर, महाराष्ट्र के पालुस काडेगांव, मेघालय के आमपती (एसटी), पंजाब के शाहकोट, उत्तराखंड के थाराली (एससी), उत्तर प्रदेश के नूरुपुर और पश्चिम बंगाल के महेशताला में उपचुनाव होने हैं।

इन चुनावों की अधिसूचना तीन मई को जारी होगी जबकि नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई है। नामाकंन पत्रों की जांच 11 मई को होगी और 14 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन जगहों के लिए एक जनवरी 2018 को जारी वोटर लिस्ट मान्य होगी। चुनाव ईवीएम से होंगे और सभी में वीवीपैट लगे होंगे। जिन जिलों में चुनाव होने हैं वहां घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad