Advertisement

'पश्चिम बंगाल में 15 दिनों में रेप' वाले बयान पर भाजपा सांसद रूपा गांगुली पर केस दर्ज

पश्चिम बंगाल में विवादास्पद टिप्पणी करने पर भाजपा सांसद रूपा गांगुली टीएमसी के निशाने पर हैं। महिलाओं के रेप होने से जुड़े बयान पर एक महिला की शिकायत के बाद रूपा गांगुली के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
'पश्चिम बंगाल में 15 दिनों में रेप' वाले बयान पर भाजपा सांसद रूपा गांगुली पर केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक, एक महिला की शिकायत पर कोलकाता के निमता पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 505 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले को लेकर एक ओर जहां विपक्षी नेता ने रूपा गांगुली के बयान की काफी आलोचना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेता उनका बचाव करते नजर आए।

अपने ताजा बयान में रूपा ने कहा कि असल में 15 दिन भी ज्यादा हैं, उससे कम वक्त में ही महिलाएं रेप की शिकार हो जाएंगी।


हालांकि, भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने भाजपा सांसद रूपा गांगुली का बचाव करते हुए कहा कि लोगों को शाब्दिक अर्थ पर जाने के बजाए भावनाओं को समझना चाहिए, जो रूपा ने कहा, वह गलत नहीं है। राज्य में महिलाओं की स्थिति बेहद खराब है।

गौरतलब है कि सांसद रूपा गांगुली ने कहा था, 'मैं सभी पार्टियों और ममता सरकार का समर्थन करने वाले लोगों को यही बोलूंगी कि अपनी बहू-बेटियों को बिना ममता का समर्थन लिए 15 दिन के लिए बंगाल भेज दें और अगर वे बिना रेप का शिकार हुए वापस लौट जाएं तो मैं अपना ये बयान वापस ले लूंगी’। 

इस वीडियो में देखें भाजपा सांसद ने क्या कहा-


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad