Advertisement

देश में स्कूलों की दशा सुधारने के लिए मिलकर काम करें प्रधानमंत्री मोदी: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के स्कूलों की...
देश में स्कूलों की दशा सुधारने के लिए मिलकर काम करें प्रधानमंत्री मोदी: सीएम केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के स्कूलों की दशा सुधारने के लिए साथ मिलकर काम करने का अनुरोध किया और अपनी सरकार के अनुभवों का इस्तेमाल करने की पेशकश की।

मोदी की गुजरात के गांधीनगर की यात्रा और वहां एक स्कूल में उनकी छात्रों से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की है।

 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “मुझे बेहद ख़ुशी है कि आज देश की सभी पार्टियों और नेताओं को शिक्षा और स्कूलों की बात करनी पड़ रही है। यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूँ कि केवल चुनाव के दौरान शिक्षा याद ना आए। सभी सरकारें मिलकर महज़ पांच साल में सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बना सकती हैं।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad