Advertisement

CM केजरीवाल का दावा, 2019 के चुनावों में BJP को मिलेंगी 125 से भी कम सीटें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने...
CM केजरीवाल का दावा, 2019 के चुनावों में BJP को मिलेंगी 125 से भी कम सीटें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। केजरीवाल ने आने वाले चुनाव की ओर इशारा करते हुए एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि आने वाले चुनावों में बीजेपी 215 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी।

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं पिछले कुछ दिनों में तमाम लोगों से मिला हूं। सभी लोगों में इस बात को लेकर सहमति है कि बीजेपी को 215 से कम सीटें मिल रही हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। युवा अपने भविष्य के बारे में चिंतित हैं और मध्यम वर्ग बीजेपी से अलग हो चुका है।'

 

बता दें कि केजरीवाल के इस ट्वीट को 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तौर पर भी देखा जा रहा है। इससे पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की नीतियों पर अक्सर ही निशाना साधते रहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad