सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को कायराना हमले के साथ-साथ निन्दनीय कृत्य भी कहा। उन्होंने मृतकों के परिजन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
सीएम योगी ने अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांवड़ यात्रा पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने में पूरी मुस्तैदी के साथ सभी अधिकारियों और पुलिस बल को कार्य करने के लिए कहा है।
गौरतलब है कि आतंकियों ने सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बटेंगू में आतंकी हमले को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि आतंकी बाइक पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने गुजरात के वलसाड़ से आए तीर्थयात्रियों की बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर भाग निकले। हमले 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 19 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हमले के बाद पूरे जम्मू कश्मीर सहित सीमा पर अलर्ट किया गया है। सांबा, रामबन, जम्मू, ऊधमपुर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।