Advertisement

भाजपा और उसके नेताओं का रुख ‘महिला विरोधी’: कांग्रेस

राज्यसभा में रेणुका चौधरी की हंसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर विवाद अभी भी खत्म...
भाजपा और उसके नेताओं का रुख ‘महिला विरोधी’: कांग्रेस

राज्यसभा में रेणुका चौधरी की हंसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी को लेकर विवाद अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इस पूरे विवाद को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।

इस विवाद की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने सोमवार को एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया कि भाजपा और उसके नेताओं का रुख ‘महिला विरोधी’ है। कांग्रेस ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में कहा गया है, ‘‘भाजपा में महिला विरोध काफी अंदर तक घर कर गया है और प्रधानमंत्री मोदी के बयान इस निंदनीय सोच का जीवंत उदाहरण है।’’ वीडियो में राज्यसभा में की गई मोदी की टिप्पणी को दिखाया गया है।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में अपनी “हंसी” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपनी टिप्पणी से महिलाओं की प्रतिष्ठा को कलंकित किया है।

भाजपा और नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को महिला विरोधी सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने संसद के बाहर ऐसा बोला होता तो उन खिलाफ केस दर्ज हो सकता था

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad