Advertisement

कांग्रेस ने कहा- पहले नोटों की मार अब GST का वार, छोटे व्यापारियों में हाहाकार

जीएसटी के मेगा लांच इवेंट का बहिष्कार करने वाली ‌प्रमुख्‍ा विपक्ष्‍ाी पार्टी कांग्रेस ने एक बार फिर ‘एक राष्ट्र, एक कर’ प्रणाली के लागू होने पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी के बाद अब जीएसटी के वार से व्यापारियों में हाहाकार मचेगा।
कांग्रेस ने कहा- पहले नोटों की मार अब GST का वार, छोटे व्यापारियों में हाहाकार

एक ओर जहां कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 30 जून आधी रात को जीएसटी लागू होने से पहले कहा था कि जीएसटी में बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन अपना प्रचार करने के लिए इसे आधे-अधूरे स्वरूप में जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है। नोटबंदी की तरह ही जीएसटी को एक अक्षम और असंवेदनशील सरकार द्वारा संस्थागत तैयारी के बगैर लागू किया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए भी जीएसटी पर हमला बोला है।

कांग्रेस ने ट्विट कर कहा, ‘‘पहले नोटबंदी के दौरान देश के लोगों ने और व्यापारियों ने नोटों की मार सही थी, वहीं अब अब GST लागू होने के बाद इसके वार से छोटे व्यापारियों और लोगों में हाहाकार मच जाएगा।

 


जीएसटी लागू होने से पहले उपाध्यक्ष ने कहा था कि भारत में ऐसे जीएसटी को लाए जाने की जरूरत है जो करोड़ों नागरिकों, छोटे व्यवसायियों और कारोबारियों को इतनी चिंता में नहीं डालें।

गौरतलब है कि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, बहुजन समाज पार्टी और वामपंथी दलों ने संसद में 30 जून आधी रात को जीएसटी के विशेष कार्यक्रम में भाग न लेने का ऐलान किया था। वहीं, एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी इस विशेष कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad