एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर ट्वीट कर हमला बोला है. दिग्विजय ने जीएसटी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा है. उन्होंने कहा है कि यह बड़ा ही दिलचस्प है कि जिस जीएसटी का मोदी सपोर्ट कर रहे हैं, उसका वे पुरजोर विरोध करते रहे हैं. यह दर्शाता है कि उनमें दूरदृष्टि की कमी है.
इतना ही नहीं दूसरा ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सबसे जटिल कर प्रणाली को मोदी गुड और सिंपल बता रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि भगवान भला करे भारत का.
Very amusing to hear Modi supporting GST which he vehemently opposed. Shows his utter lack of Vision.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 1, 2017
From today we have the most complicated and badly structured GST on roll.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 1, 2017
सब से complicated Tax प्रणाली को
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 1, 2017
मोदी जी कह रहे हैं - GST का मतलब है "Good and Simple Tax !"
भगवान भला करे भारत का !
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने जीएसटी के मेगा लांच इवेंट का बहिष्कार किया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जीएसटी को बिना पूरी तैयारी के लागू करने पर मोदी सरकार की आलोचना की थी। राहुल ने कहा था कि नोटबंद की तरह जीएसटी को भी बिना किसी तैयारी के लागू किया गया है।