कांग्रेस के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने आज एक बार फिर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो लोग एक सिद्धांत में भरोसा करते हैं, वे सिर्फ एक फैसला लेते हैं। साथ ही, आजाद ने ये भी कहा कि जिन लोगों को कई सिद्धांतों में भरोसा है, वे कई तरह के फैसले लेते हैं।
People who believe in one principle make one decision, but those who believe in many principles make different decisions: GN Azad,Congress pic.twitter.com/tJitvFwUrr
— ANI (@ANI_news) 26 June 2017
एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता गुलाम नबी ने कहा कि बिहार की बेटी हराने में नीतीश का हाथ होगा, न की उनका। साथ ही उन्होंने कहा कि वह (नीतीश) पहले ऐसे शख्स थे जिन्होंने बिहार की दलित बेटी को हराने की घोषणा की थी।
Haraane mein unka kaam hai, humara thodi. Apne state ki Dalit leader ko haraane ki pehle announcement to unhone ki: GN Azad on Nitish Kumar pic.twitter.com/4K89TQNdD4
— ANI (@ANI_news) 26 June 2017
गौरतलब है कि विपक्ष की ओर से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति चुनाव में कैंडिडेट बनाने के फैसले पर नीतीश ने कहा था कि विपक्षी गठबंधन ने बिहार की बेटी को हराने के लिए मैदान में उतारा है। बिहार के सीएम नीतीश के कोविंद को समर्थन की वजह से लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने भी उनकी आलोचना की थी।
एनडीए कैंडिडेट कोविंद 28 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए कैंपेन के मकसद से श्रीनगर जाएंगे। कोविंद के साथ केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, जितेंद्र सिंह और बीजेपी के सचिव राम माधव भी होंगे। कोविंद वहां भाजपा के अलावा पीडीपी के सदस्यों से मिलकर उनका समर्थन मांगेंगे।