डूसू चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को बड़ी कामयाबी मिलने पर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं ने खुशी जाहिर की है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई दी। उन्होंने कहा, कांग्रेस की सोच पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया।
Congratulations @nsui on a stellar performance & Pres win in DUSU! Thank students of DU for reposing faith in Congress ideology #NSUIWinsDU https://t.co/amUF6owutt
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 13, 2017
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार और कांग्रेस राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने भी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की जीत पर बधाई दी।
Thank you sir for your kind blessings. We'll definitely keep this momentum up in Gujarat. #NSUIwinsDU https://t.co/FSaJwhegH7
— NSUI (@nsui) September 13, 2017
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने भाजपा पर निशाना साधत हुए ट्वीट किया, ”बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे! एनएसयूआई की शानदार जीत, बीजेपी और एबीवीपी को बड़ा झटका।” उन्होंने आगे लिखा कि राष्ट्रवाद के नाम पर गुंडागर्दी को खारिज किया गया है।
बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे!Spectacular victory of @nsui in #DUSU.Big jolt for #BJP's #ABVP. Goondagardi in the name of nationalism rejected https://t.co/yNfkpagz0F
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) September 13, 2017
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला समेत कई नेताओं ने एनएसयूआई के छात्रों को डीयू की जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान,पंजाब और अब दिल्ली के छात्रसंघ में कांग्रेस-NSUI की जीत ने साबित किया है कि युवा मोदीजी के अच्छे दिन के झूठे वादों को नकार चुका है।
राजस्थान,पंजाब और अब दिल्ली के छात्रसंघ में कांग्रेस-NSUI की जीत ने साबित किया है की युवा मोदीजी के अच्छे दिन के झूटे वादों को नकार चुका है। pic.twitter.com/4xNrC0x8r8
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) September 13, 2017
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी डूसू चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के जीत हासिल करने पर बधाई दी है।
Congratulations @nsui on an outstanding performance in #DUSUelection2017. A triumph for liberal values on campus. #NSUIwinsDU Proud of you!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 13, 2017
वहीं, अजय माकन ने भी चार साल बाद डूसू चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को बड़ी कामयाबी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
Congratulations @NSUI
— Ajay Maken (@ajaymaken) September 13, 2017
Won 3 out of 4 seats in DUSU including President
Thank you sir, we always need your eternal directions in future. #NSUIwinsDU https://t.co/74f8SNqa44
— NSUI (@nsui) September 13, 2017
बता दें कि मंगलवार को हुए डीयू छात्र संघ चुनाव में जहां एनएसयूआई ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वहीं, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर आरएसएस के छात्र संगठन एबीवीपी ने जीत दर्ज की है। एनएसयूआई के रॉकी तूसीद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डीसू) के अध्यक्ष चुने गए हैं उन्होंने एबीवीपी के रजत चौधरी को हराया।