कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अफगानिस्तान में आतंक मचाने वाले तालिबानियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शशि थरूर ने कहा कि आंतक मचाने वाले में दो भारतीय युवा भी शामिल हैं। शशि थरूर ने दावा किया है कि ये दोनों शख्स केरल के रहने वाले हैं और दोनों मलयाली भाषा में बात कर रहे हैं।
तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें इन दोनों लोगों के हाथों में बंदूकें हैं और वे मलयाली भाषा बोल रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए शशि थरूर ने लिखा, 'इन्हें सुनकर ऐसा लगता है कि वहां दो मलयाली तालिबान भी मौजूद हैं। इनमें से एक ने 8 सेकेंड तक मलयाली बोला और दूसरा उसे सुन रहा है।' शशि थरूर ने 15 अगस्त को इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि काबुल के बाहरी इलाके में पहुंचने पर एक तालिबानी खुशी से सड़क पर बैठकर रोने लगता है। तो दूसरा शख्स उसे कुछ समझाने की कोशिश करता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
#Taliban fighter weeping in Joy as they reached outside #Kabul knowing there victory is eminent#Afganistan pic.twitter.com/bGg3ckdju0
— Ramiz (@RamizReports) August 15, 2021
बता दें कि तालिबान के लड़ाके रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में घुस गए हैं और एक तरीके से अफगानिस्तान में उनका शासन हो गया है। वहीं, अफगान और विदेशी नागरिकों में युद्धग्रस्त देश से निकलने की होड़ लग गई है। नागरिकों को डर है कि तालिबान सरकार फिर से क्रूर शासन लागू कर सकती है, जिससे महिलाओं के सभी अधिकार खत्म हो जाएंगे। इससे पहले तालिबान ने अपने आक्रमण को तेज करते हुए अफगानिस्तान के बड़े हिस्से पर कब्जा जमा लिया और अफगान सुरक्षा बलों को अमेरिकी सेना के हवाई सहयोग के बावजूद खदेड़ दिया है।