कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा में केंद्र की भाजपा सरकार पर गौरक्षकों का अप्रत्यक्ष रुप से सपोर्ट करने की बात कही। एएनआई के मुताबिक, खड़गे ने कहा कि देश में गो हत्या को लेकर कानून बने हैं, देश में भीड़ के हाथों होने वाली हिंसाए दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भय और आतंक का माहौल है, भीड़ द्वारा हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है।
Aaj poore desh mein bhay aur aatank ka mahaul hai, bheed dwara hatyaon ka silsila tham nahi raha: Mallikarjun Kharge,Congress in Lok Sabha
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इन वारदातों की वजह ये है कि सत्ता में बैठी भाजपा सरकार अप्रत्यक्ष रूप से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, व अन्य दलों के गौरक्षकों को सपोर्ट कर रही है। वो किसी न किसी रुप में इन दलों से जुड़ी हुई है।
Govt is indirectly encouraging groups like the VHP,Bajrang Dal and also Gau rakshaks: Mallikarjun Kharge,Congress in Lok Sabha
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
इतना ही नहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा कि झारखंड और मध्य प्रदेश को भीड़ के हाथों होने वाली हिंसाओं का केंद्र बन गया है।
Jharkhand and Madhya Pradesh have become mob lynching centres: Mallikarjun Kharge,Congress in Lok Sabha
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
इस दौरान सदन में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सोमवार को गुजरात विधायकों को दी जाने वाली रिश्वत का मुद्दा उठाया है, जिसके चलते वहां जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के सांसद मधुसूदन मिस्त्री ने नोटिस दिया, जिस पर ये बहस हुई। मिस्त्री ने कहा कि उनके विधायकों को खरीदने के लिए करीब 15 करोड़ रुपये का ऑफर किया गया है।
Congress MP Madhusudan Mistry has given notice in Rajya Sabha on Gujarat MLAs issue
— ANI (@ANI_news) July 31, 2017
बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए बीजेपी की ओर से उनके विधायकों को करीब 15 करोड़ की डील दी गई। दरअसल, गुजरात कांग्रेस के करीब 6 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिसके कारण अहमद पटेल के राज्यसभा पहुंचना मुश्किल होता जा रहा है। गुजरात में बड़े उथल-पुथल के दौर से गुजर रही कांग्रेस के वहां 57 विधायक थे, लेकिन अब वो 51 रह गए हैं।