Advertisement

ऐसा कभी नहीं कहा कि गौरी लंकेश हत्या में आरएसएस-भाजपा का हाथ है: एम खड़गे

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के लिए सीधे तौर पर बीजेपी-आरएसएस को जिम्मेदार ठहराने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर अब कांग्रेस ने सफाई दी है।
ऐसा कभी नहीं कहा कि गौरी लंकेश हत्या में आरएसएस-भाजपा का हाथ है: एम खड़गे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के बयान का बचाव करते हुए शनिवार को कहा, 'यह कभी नहीं कहा कि गौरी लंकेश की हत्या के पीछे बीजेपी और आरएसएस है। लेकिन विचारधारा को लेकर मतभेद जरूर थे। खड़गे ने कहा, 'हो सकता है कि इस विचारधारा की लड़ाई की वजह से कुछ लोगों ने गौरी लंकेश की हत्या को अंजाम दिया होगा।'

खड़गे ने आगे कहा कि हमने इस मसले पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृहमंत्री से बातचीत की है। खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी चिंता जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत की है।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Never said RSS-BJP behind this but definitely there&#39;s ideological conflict. Maybe ppl being murdered due to that: M Kharge on <a href="https://twitter.com/hashtag/GauriLankesh?src=hash">#GauriLankesh</a> <a href="https://t.co/yLppa8j8eK">pic.twitter.com/yLppa8j8eK</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/906444786118254592">September 9, 2017</a></blockquote>

<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बता दें कि बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर सवाल उठाए थे और कहा था कि जो कोई भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उसे चुप करा दिया जाता है।

राहुल गांधी के इस तरह के बयान के बाद शुक्रवार को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कर्नाटक के चिकमंगलूर में शिकायत दर्ज कराई थी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad