पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस ने कहा कि ‘जनता त्रस्त है, लेकिन सरकार मस्त’ है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार छठे दिन बढ़े। पेट्रोल एक रुपये और डीजल 77 पैसे महंगा हुआ। यह आम आदमी की जेब पर डाका डालने वाली मोदी सरकार के लिए आम बात हो गई है।’
पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘जनता त्रस्त है, लेकिन मोदी सरकार मस्त है।’ सुरजेवाला ने आने वाले लोकसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘अब कुछ ही महीनों की बात है महंगाई की काली रात के बाद फिर नयी शुरुआत होगी।’
पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार छठे दिन बढ़े।
पेट्रोल ₹1 महंगा
डीज़ल 77 पैसे महंगा!यह आम आदमी की जेब पर डाका डालने वाली मोदी सरकार के लिये आम बात हो गयी है।
जनता त्रस्त,बचत पस्त
पर मोदी सरकार मस्त!अब कुछ ही महीनों की बात है,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 11, 2018
महँगाई की काली रात के बाद,
फिर नयी शुरुआत है! pic.twitter.com/yjqe6kztEC