Advertisement

कंप्यूटर इंजीनियर हैं ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले आप विधायक

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया, जहां आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम से छेड़छाड़ का डेमो दिया। हालांकि वो असली ईवीएम की बजाय उसके जैसी दिखने वाली मशीन लेकर आए थे।
कंप्यूटर इंजीनियर हैं ईवीएम हैकिंग का दावा करने वाले आप विधायक

सौरभ ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं। वह दूसरी बार चुने गए हैं। कंप्‍यूटर साइंस से इंजीनियर सौरभ ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी के तहत भारतीय विद़यापीठ कालेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। राजनीति में आने से पहले वह जानसन कंट्रोल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड गुरुग्राम में कार्यरत थे। इससे पहले उन्‍होंने इन्‍वेंसेस, शनाइडर इलेक्ट्रिकल हैदराबाद में कार्य किया।  

सत्र की शुरुआत ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे से हुई। सदन में पहले अलका लांबा ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि ईवीएम में छेड़छाड़ के मुद्दे पर अगर ईवीएम पर शक है तो क्या उसकी जांच होनी चाहिए। नई ईवीएम होते हुए भी एमसीडी चुनाव पुरानी मशीन से हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad