केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेता अनंत कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। हेगड़े ने भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान सिद्धारमैया के खिलाफ आपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।
FIR registered against Union Minister Anant Kumar Hegde under sections 153 and 504 for allegedly making derogatory comments against Karnataka Chief Minister Siddaramaiah (File pic) pic.twitter.com/LZaCr1XlG1
— ANI (@ANI) December 7, 2017
बता दें कि रैली में अनंत कुमर ने कथित तौर पर कहा था, सिद्धारमैया को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता सताती है। वोटों की खातिर तो वह जूतें तक चाट सकते हैं। भाजपा नेता के इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लिया और उसके कार्यकर्ताओं ने मैसूर सिटी कोर्ट में मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई।
कोर्ट के निर्देश के बाद शहर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जैसाकि अनंत कुमार ने बयानबाजी बेलागवी इलाके में दी थी, इसलिए अब इस मामले को वहीं की पुलिस के पास ट्रांसफर किया जा रहा है।