Advertisement

सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ बोलने पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ FIR

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ आपत्तिजनक...
सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ बोलने पर केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ FIR

केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के खिलाफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भाजपा नेता अनंत कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 और 504 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। हेगड़े ने भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान सिद्धारमैया के खिलाफ आपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था।

 


बता दें कि रैली में अनंत कुमर ने कथित तौर पर कहा था, सिद्धारमैया को सिर्फ अपने वोट बैंक की चिंता सताती है। वोटों की खातिर तो वह जूतें तक चाट सकते हैं।  भाजपा नेता के इस बयान के बाद कांग्रेस ने इसे गंभीरता से लिया और उसके कार्यकर्ताओं ने मैसूर सिटी कोर्ट में मामला दर्ज कराने की गुहार लगाई।

कोर्ट के निर्देश के बाद शहर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जैसाकि अनंत कुमार ने बयानबाजी बेलागवी इलाके में दी थी, इसलिए अब इस मामले को वहीं की पुलिस के पास ट्रांसफर किया जा रहा है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad