Advertisement

हार्दिक पटेल का आरोप, EVM में गड़बड़ी कर BJP गुजरात जीतेगी और हिमाचल हारेगी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से 2 दिन पहले कांग्रेस के सपोर्टर और पाटीदार...
हार्दिक पटेल का आरोप, EVM में गड़बड़ी कर BJP गुजरात जीतेगी और हिमाचल हारेगी

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे आने से 2 दिन पहले कांग्रेस के सपोर्टर और पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (PAAS) के नेता हार्दिक पटेल ने तमाम एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं।

हार्दिक पटेल ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दावा किया कि शनिवार और रविवार की रात को EVM में बड़ी गरबडी करने जा रही है भाजपा, चुनाव हार रही हैं भाजपा, EVM में गड़बडी नहीं होंगी तो 82 सीट भाजपा को मिल रही है।

एक अन्य ट्वीट में हार्दिक बोले, 'गुजरात में बीजेपी की हार का मतलब है पार्टी का पतन। ईवीएम में गड़बड़ी करके बीजेपी गुजरात चुनाव जीतेगी और हिमाचल प्रदेश का चुनाव हारेगी, ताकि कोई सवाल ना उठाए।'

 



इससे पहले हार्दिक पटेल ने ईवीएम की जगह बैलट पेपर को बेहतर बताया था। हार्दिक ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि अगर ईवीएम से चुनाव कराने के बाद भी परिणाम के लिए 5-7 दिन का इंतजार करना पड़ता है तो इससे तो बेहतर है कि बैलट पेपर से चुनाव कराया जाए।

बता दें कि 18 दिसंबर को गुजरात की 182 और हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के नतीजों का एलान होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad