कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपने पांच दिन के चुनावी दौरे पर गुजरात में हैं और इस दौरान वह लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं। दौरे के चौथे दिन यानी आज बनासकांठा में राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
सोमवार को राहुल गांधी ने बीजेपी की विकास यात्रा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहास जैसे पिक्चर फ्लॉप होती है, वैसे ही बीजेपी की विकास यात्रा फ्लॉप हो गई है। राहुल बोले, गुजराता का चुनाव हो रहा है और मोदी जी कभी जापान, पाकिस्तान तो कभी अफगानिस्तान की बात करते हैं। उन्होंने कहा, मोदी जी गुजरात का चुनाव है थोड़ी गुजरात की बात कर लो।
Jaise picture flop hoti hai, waise hi BJP ki vikas yatra flop ho gayi. Gujarat ka chunav ho raha hai aur Modi ji kabhi Japan, Pakistan, Afghanistan ki baat karte hain. Modi ji, Gujarat ka chunaav hai, thodi Gujarat ki baat karlo: Rahul Gandhi in Banaskantha #GujaratElection2017 pic.twitter.com/VUF9EN2dAI
— ANI (@ANI) December 11, 2017
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अपना 13वां सवाल किया है। इस सवाल में राहुल ने पीएम को मौनसाहब कहकर तंज कसा और पूछा कि उन्होंने किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार।
राहुल ने लिखा कि कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार, किया लोकपाल क्यों दरकिनार? GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार, मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरार, लंबी है लिस्ट और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार, किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?
22 सालों का हिसाब#गुजरात_मांगे_जवाब
13वां सवाल:
कहते थे देंगे जवाबदेह सरकार
किया लोकपाल क्यों दरकिनार?GSPC, बिजली-मेट्रो घोटाले, शाह-जादा पर चुप्पी हर बार
मित्रों की जेब भरने को हैं बेकरारलम्बी है लिस्ट
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 11, 2017
और ‘मौनसाहब’ से है जवाब की दरकार
किसके अच्छे दिन के लिए बनाई सरकार?
वहीं, रविवार को कलोल में बोलते हुए राहुल ने कहा, मोदीजी, गुजरात में हम आपको प्यार से, बिना गुस्से के हराने जा रहे हैं। राहुल ने तीखी जुबानी जंग का जिक्र करते हुए कहा, मोदीजी अपने भाषणों में मेरे लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं, आज भी उन्होंने ऐसा किया। लेकिन मैं पीएम पद का सम्मान करता हूं। पीएम मेरे बारे में चाहे जो कहें, मैं उनके खिलाफ कोई अपशब्द इस्तेमाल नहीं करूंगा।
Modi ji, Gujarat mein hum aapko pyaar se, bina gusse ke haraane jaa rahe hain: Rahul Gandhi in Kalol #GujaratElection2017 pic.twitter.com/DqtKTyz5n0
— ANI (@ANI) December 10, 2017
बता दें कि गुजरात में पहले चरण का मतदान हो चुका है, 182 में से 92 सीटों पर हुई वोटिंग के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही बढ़त बनाने का दावा भी किया है। राज्य में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है। 18 दिसंबर को नतीजे भी आ जाएंगे।