Advertisement

कांग्रेस का आरोप- गोरखपुर से पांच बार सांसद होने के बाद भी योगी ने नहीं किया कोई काम

शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में पीडि़तों से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाया है।
कांग्रेस का आरोप- गोरखपुर से पांच बार सांसद होने के बाद भी योगी ने नहीं किया कोई काम

एएनआई के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद का आरोप है कि योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास के लिए कोई भी काम नहीं किया है। आजाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ लगातार पांच बार गोरखपुर से सांसद हैं। केंद्र में भाजपा सरकार पहले भी थी और अभी भी है, लेकिन इन्होंने गोरखपुर के अस्पतालों के लिए कोई काम नहीं किया है।  

 

गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के क्ष्‍ाेत्र गोरखपुर के बीआरडी अस्तपाल में इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों की कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई थी। 11 अगस्त को करीब 30 बच्चों की मौत की सूचना सामने आई थी, जिसके बाद हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और करीब 79 बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, राज्य सरकार लगातार ये दावा कर रही है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों की मौत नहीं हुई।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad