लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर लोकसभा सीट से सांसद बने फिल्म अभिनेता सनी देओल ने एक लेखक को अपने संसदीय क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया है। सोमवार को बीजेपी सांसद ने इस संबंध में एक पत्र जारी करते हुए स्थानीय अधिकारियों और मीडिया को इसकी जानकारी दी है। सनी के इस कदम को प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने जनादेश के साथ 'धोखा' करार दिया है।
सनी देओल की जारी हुआ पत्र
गुरदासपुर सांसद के लेटरहेड पर जारी एक पत्र में देओल ने गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना 'सांसद प्रतिनिधि' नियुक्त किया है जो बैठकों एवं अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। देओल की ओर से जारी पत्र में लिखा गया है, ‘‘मैं, गुरप्रीत सिंह पलहेरी, पुत्र सुपिंदर सिंह, निवासी पलहेरी गांव, जिला मोहाली, पंजाब को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करता हूं । वह संबंधित अधिकारियों के साथ मेरे संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित बैठकों और अन्य कार्यक्रमों में शिकरत करेंगे ।'
हर महीने दौरा करेंगे सनी: पलहेरी
पेशे से लेखक और लाइन प्रोड्यूसर पलहेरी ने बताया कि यह पत्र 26 जून को जारी हुआ है । उन्होंने कहा, 'यह (नियुक्ति) स्थानीय मुद्दों के लिए है। यह गुरदासपुर के लोगों की 24 घंटे की सेवा में होने जैसा है।' पलहेरी ने कहा कि देओल हर महीने गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, 'अब वह संसद सत्र के समाप्त होने के बाद गुरदासपुर आएंगे।'
कांग्रेस ने साधा निशाना
इस बीच, पंजाब के कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रतिनिधि की नियुक्ति पर देओल को आड़े हाथों लेते हुए इसे निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ धोखा करार दिया। गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंधावा ने कहा, 'सनी देओल ने प्रतिनिधि की नियुक्ति कर गुरदासपुर की जनता को धोखा दिया है। मतदाताओं ने सनी देओल को अपना सांसद चुना है, न कि उनके प्रतिनिधि को।'