पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर बीजेपी और टीएमसी की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां बीजेपी ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार हिंदू समाज के रिवाजों पर हमला कर रही है। वहीं, सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राम के नाम पर पिस्टल और तलवार बर्दास्त नहीं होगी।
सीएम ममता ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा और संघ पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या कभी राम ने कहा कि हथियारों के साथ ही रैली निकालना है। कुछ गुंडे राम के नाम पर माहौल को खराब कर रहे हैं। सरकार ने शांतिपूर्ण ढंग से रैली निकालने की इजाजत दी थी। लेकिन ये नहीं कहा था कि राम के नाम पर किसी के घर में हथियार लेकर घुस जाओ।
Has Ram ever said to take out rally with weapons? Some goons are misusing name of Ram. I allowed peaceful rallies, but didn't allow entry into other's houses with pistol & killing them in Ram's name: CM M Banerjee on incidents of violence during #RamNavami rallies in #WestBengal pic.twitter.com/5FX5XKaOHC
— ANI (@ANI) March 26, 2018
गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर राज्य के पुरुलिया में बजरंग दल के सदस्यों ने एक रैली के दौरान तलवारें लहराईं थी, जबकि उन्हें हथियारों से लैस रैली निकालने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी।
बताया गया कि बंगाल के ‘हिंदुओं को एकजुट’ करने की पहल के तहत ही यह रैलियां निकाली गईं। कई जगहों पर रामनवमी के मौके पर हथियार लेकर जुलूस निकाले गए। इन जुलूस और रैलियों पर टीएमसी नेताओं ने कहा कि इसमें कई बच्चों को हथियारों के साथ देखा गया। पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले में रामनवमी की एक रैली के दौरान दो गुटों में झड़प में एक शख्स की मौत हो गई थी।