Advertisement

AIADMK गुटों के विलय पर बोले कमल हासन, 'गांधी टोपी, कश्मीरी टोपी और अब जोकर टोपी'

अभिनेता कमल हासन ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के दोनों गुटों के विलय पर निशाना साधा है।
AIADMK गुटों के विलय पर बोले कमल हासन, 'गांधी टोपी, कश्मीरी टोपी और अब जोकर टोपी'

न्यूज़ पीटीआई के मुताबिक, मशहूर अभिनेता कमल हासन ने सोमवार को AAIDMK के गठजोड़ पर वार करते हुए कहा कि यह लोगों को बेवकूफ बनाने जैसा है। कमल हासन ने ट्वीट किया, ‘गांधी टोपी, कश्मीरी टोपी और अब जोकर टोपी। क्या यह सब आपके लिए पर्याप्त है या आप अभी भी कुछ और चाहते हैं। तमिल लोग कृपया जवाब दें’।

इससे पहले भी कमल हासन ने तमिलनाडु की राजनीति को लेकर कई ट्विट्स किए हैं। कमल ने ट्विट किया, 'जब तक भ्रष्टाचार से आजादी नहीं मिलती, तब तक हम सभी गुलाम हैं, जिनमें एक नई आजादी के आंदोलन की हिम्मत है, वे साथ आएं और शपथ लें.. जीत हमारी होगी।'

एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने कहा, 'मेरा लक्ष्य बेहतर तमिलनाडु है। कौन मेरी आवाज को मजबूत करने की हिम्मत जुटाता है? डीएमके, एआईएडीएमके और अन्य पार्टियां मदद के औजार हैं। अगर ये उपकरण कुंद हैं, तो दूसरों को ढूंढ़ना चाहिए।'

बता दें कि तमिलनाडु में सत्तारूढ़ AIADMK के दो गुटों का करीब 6 महीने के बाद सोमवार को विलय हो गया, जिनमें से एक का नेतृत्व मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी और दूसरे का पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम कर रहे थे। मुख्यमंत्री पलनीस्वामी ने पार्टी मुख्यालय में विलय की औपचारिक घोषणा की। दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया। इस दौरान पहले दोनों ने हाथ मिलाया और फिर दोनों नेताओं ने एमजीआर और जयललिता के सपनों को पूरा करने की बात कही।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad