दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सुपरस्टार कमल हासन से उनके आवास पर मुलाकात की। जिस समय यह मुलाकात हुई है, वह काफी महत्वपूर्ण है। लंबे समय से कमल हसन के राजनीति में आने की बात हो रही है। ऐसे में केजरीवाल का उनसे मिलना काफी मायने रखता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस मुलाकात के जरिए केजरीवाल तमिलनाडु में राजनीतिक तलाश रहे हैं।
Tamil Nadu: Delhi CM Arvind Kejriwal meets Kamal Haasan at his residence in Chennai. pic.twitter.com/VfR4jkNpj5
— ANI (@ANI) September 21, 2017
इससे पहले अरविंद केजरीवाल को चेन्नई एयरपोर्ट पर कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन ने स्वागत किया।
Tamil Nadu: Delhi CM Arvind Kejriwal received by Kamal Haasan's daughter Akshara Haasan in Chennai. pic.twitter.com/hgUDcsIFSc
— ANI (@ANI) September 21, 2017
मुलाकात के बाद कमल हासन ने कहा कि वह केजरीवाल से मिलकर बहुत खुश हैं और उन दोनों के बीच भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को लेकर चर्चा हुई है।
I am very happy that he (Arvind Kejriwal) is here, have discussed issues including corruption: Kamal Haasan in Chennai pic.twitter.com/pnW3wJfJ2P
— ANI (@ANI) September 21, 2017
वहीं मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा ये मुलाकात काफी अच्छी रही। हम दोनों ने आपस में कई मुद्दों पर बातचीत की है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि वो चाहते हैं कि कमल हसन को राजनीति में प्रवेश करना चाहिए।
Had an excellent meeting, we exchanged our ideas. He (Kamal Haasan) should enter into politics: Arvind Kejriwal in Chennai pic.twitter.com/SfMH4qFg7e
— ANI (@ANI) September 21, 2017
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह केजरीवाल की आधिकारिक यात्रा है। एक दिन की यात्रा के दौरान केजरीवाल चेन्नई स्थित तमिलनाडु सरकार के विश्वस्तरीय कौशल विकास केंद्र का दौरा करेंगे।
मुलाकात के राजनीतिक मायने
जानकारों का कहना है कि कमल हासन के दिमाग में क्या चल रहा है, अभी यह कोई भी नहीं जानता है। ऐसे में इस मुलाकात के नतीजों के बारे में कुछ भी कहना काफी जल्दबाजी होगी। अटकलें तो यह भी लगाई जा रही हैं कि अगर कमल हासन अलग पार्टी बनाएंगे तो आम आदमी पार्टी उनकी सहयोगी हो सकती है। कमल हासन इस महीने की शुरुआत में केरल के सीएम पी विजयन से भी मुलाकात कर चुके हैं।
साथ ही केजरीवाल के चेन्नई जाने के लेकर भी कहा जा रहा है कि वह अपनी पार्टी को देश के दक्षिणी हिस्से में फैलाना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली के बाहर भी अपनी अपनी जड़ें फैलाना चाहती है। ऐसे में चेन्नई में केजरीवाल और कमल हासन की मुलाकात नए अध्याय की शुरुआत भी हो सकती है।
आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों गोवा और पंजाब में भी विधान सभा चुनावों में गई थी। गोवा में भले ही पार्टी को कोई खास नतीजा न मिला हो, लेकिन पंजाब में राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के तौर पर उभरी है। आम आदमी पार्टी अब गुजरात में कुछ सीमित सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। कमल हासन के साथ दिल्ली के सीएम की मुलाकत देश भर में उनकी पार्टी की मौजूदगी का अहसास करा सकती है।