Advertisement

लालू ने कहा- सृजन महाघोटाले में खुद को बचाने के लिए PM के सामने नाक रगड़ेंगे नीतीश-सुशील

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसादव यादव ने एक बार फिर सृजन घोटाले को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर वार किया है।
लालू ने कहा- सृजन महाघोटाले में खुद को बचाने के लिए PM के सामने नाक रगड़ेंगे नीतीश-सुशील

लालू यादव ने शनिवार को मीडिया को संबोधति करते हुए भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा, सुशील मोदी भारी लुटेरा है। वह अनाप-शनाब बोलता है। उन्होंने कहा कि मोदी जब से हाफ पैंट पहनता था तब से वह उसको जानते हैं।

इस दौरान लालू ने जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह जद(यू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं है, यह तो बीजेपी की बैठक है। सब जानते हैं कि अब जदयू एनडीए हो गया है। वहीं, एक बार फिर सृजन घोटाले को लेकर लालू ने कहा कि अब तो खुद को बचाने के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों मिलकर पीएम मोदी के सामने नाक रगड़ेंगे क्योंकि सृजन महाघोटाला में दोनों शामिल हैं।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad