दरअसल, बुधवार को हुई विधायकों की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफे की मांग नहीं की है और तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। लालू ने कहा कि नीतीश से लगातार उनकी बात होती है। नीतीश कुमार ने मुझसे और तेजस्वी दोनों से कहा है कि उन्होंने इस्तीफे की मांग नहीं की है।
Nitish Kumar did not ask for Tejashwi's resignation: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/qaMDv01Jr1
— ANI (@ANI_news) July 26, 2017
राजद सुप्रीमो ने मीडिया के सामने कहा कि हमने भव्य गठबंधन का गठन किया है, नीतीश सीएम को बनाया है। हम गठबंधन क्यों तोड़ देंगे? उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार पांच साल के लिए है। राजद-जदयू में कोई दरार नहीं है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें बस मीडिया का करा धरा है।
We have formed the grand alliance, made Nitish CM. Why will we break the alliance? : Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/1rBWU0W7cF
— ANI (@ANI_news) July 26, 2017
लालू ने नीतीश और तेजस्वी यादव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि तेजस्वी और नीतीश को जब किसी मसले पर जवाब देना होगा तो वो खुद मीडिया के सामने आएंगे। सीबीआई ने केस किया है और जहां उन्हें जवाब देना होगा वहां देंगे। लालू यादव ने कहा कि जदयू के प्रवक्ता बोलते हैं तो वो बोलें। जदयू के लोग पुलिस हो गए हैं क्या ?
आज की बैठक के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा कि बैठक महज विधानमंडल के मॉनसून सत्र को लेकर बुलाई गई थी, जिसमें विधायकों को विपक्षी सदस्यों का जवाब देने और सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखने का निर्देश जारी किया गया है।