दरअसल, लालू प्रसाद यादव का यह बयान उस दौरान आया जब वह अपने बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए सामने आए। पूर्व सीएम लालू यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग नीतीश कुमार को सपने दिखा रहे हैं। बीजेपी बिहार में महागठबंधन तोड़ने की साजिश कर रही है।
अपने बेटे तेजस्वी यादव का बचाव करते हुए लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का इस्तीफा देने का कोई सवाल ही नहीं बनता है, तेजस्वी को बिहार की जनता, राजद और महागठबंधन ने उपमुख्यमंत्री बनाया है। आरजेडी ने साफ कर दिया कि होटल के बदले जमीन मामले में सीबीआई की प्राथमिकी में नाम होने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे। भाजपा और एनडीए में उसके अन्य सहयोगी दल होटल के बदले जमीन मामले में तेजस्वी का नाम आने पर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को हुई जेडीयू की बैठक के बाद तेजस्वी के मुद्दे पर राजद को 4 दिन का अल्टीमेटम दिया था। जेडीयू ने कहा कि अगर चार दिन के भीतर लालू यादव तेजस्वी के इस्तीफे पर कोई निर्णय नहीं कर पाते तो फिर जेडीयू कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।