Advertisement

उमा के बाद 'पद्मावती' पर गरजे गिरिराज, बोले- किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवादों का दौर जारी है। केंद्रीय पेयजल और...
उमा के बाद 'पद्मावती' पर गरजे गिरिराज, बोले- किसी और धर्म पर फिल्म बनाकर दिखाएं

संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म 'पद्मावती' को लेकर विवादों का दौर जारी है। केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती के बाद अब केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने फिल्म 'पद्मावती' पर सवाल उठाए हैं।

गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि वे हिंदू गुरुओं, देवी-देवताओं और योद्धाओं पर फिल्में बनाते हैं। हम इसे और बर्दाश्त नहीं कर सकते। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,  गिरिराज ने 'पद्मावती' के निर्माता संजय लीला भंसाली के साथ बॉलीवुड के अन्य निर्माताओं पर हमला बोला। उन्होंने कहा, क्या  भंसाली या किसी भी दूसरे निर्माताओं में हिम्मत है कि वे किसी और धर्म को लेकर फिल्में बनाएं या उन पर कोई टिप्पणी करें।  

इससे पहले भी गिरिराज सिंह फिल्म 'पद्मावती' को लेकर बयान दे चुके हैं। तब भी उन्होंने फिल्म निर्माताओं को निशाना बनाया था और कहा था कि चित्तौड़ की रानी पद्मावती हिंदू थीं, इसलिए उनके किरदार के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। गिरिराज ने आरोप लगाया था कि फिल्म निर्माताओं को हिंदू देवी-देवताओं को लेकर फिल्में बनाना आसान लगता है। उन्होंने चुनौती दी थी कि अगर फिल्म निर्माताओं में हिम्मत है तो पैगंबर मोहम्मद पर फिल्म बनाकर दिखाएं।

 



बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' निर्माण के समय से ही विवादों में है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने खुला खत लिखते हुए इस फिल्म पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, 'फिल्मों में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अलाउद्दीन खिलजी की रानी पद्मावती पर बुरी नजर थी और इसके लिए उसने चित्तौड़ को नष्ट कर दिया था।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad