Advertisement

तमिलनाडु के किसानों को मिला कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का साथ

एक बार फिर तमिलनाडु के किसान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार किसानों के प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर भी शामिल हो गए हैं।
तमिलनाडु के किसानों को मिला कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का साथ

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का साथ मिल गया है। प्रदर्शन के दौरान अय्यर ने कहा कि ये गरीब लोग दिल्ली और चेन्नै में घूम रहे हैं, कोई भी इनकी समस्याएं नहीं सुन रहा है। इसलिए वे यहां फिर आए हैं।


गौरतलब है कि इस बार तमिलनाडु के किसानों ने अपनी पुरानी मांगों में कुछ और नई मांगें जोड़ी हैं। नेशलन साउथ इंडिया रिवर्स इंटरलिंक फारमर्स एसोसिएशन के बैनर तले जंतर-मंतर पर जुटे किसानों ने इस बार कावेरी नदी प्रबंधन बोर्ड का गठन और किसान पेंशन (5000 रुपए प्रतिमाह) जैसी मांगें भ्‍ाी श्‍ाा‌मिल की  हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad