Advertisement

मुख्तार अंसारी का 40 दिन में 8 किलो घटा वजन, बिगड़ती तबीयत पर बोला कहीं हो ना जाऊं इसका शिकार

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ से कोर्ट को बताया गया है कि उनका वजन 40 दिनों में आठ...
मुख्तार अंसारी का 40 दिन में 8 किलो घटा वजन, बिगड़ती तबीयत पर बोला कहीं हो ना जाऊं इसका शिकार

उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ से कोर्ट को बताया गया है कि उनका वजन 40 दिनों में आठ किलोग्राम घट गया है। ये बातें अंसारी के वकील की तरफ से मऊ कोर्ट में पेशी के दौरान कही गई है। साथ हीं, जेल में सुविधाएं न देने की भी शिकायत की गई है। कोर्ट ने बांदा जेल प्रशासन पर बरसते हुए जेल मैन्युअल के मुताबिक सुविधाएं मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।

मुख्तार अंसारी को बुधवा को फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण मामले में मऊ सीजेएम के सामने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। 

वकील ने कोर्ट को बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है। 40 दिनों में आठ किलो से अधिक वजन घट गया है। परिजनों से फोन पर बातचीत भी नहीं कराई जा रही है। ऐसे में अंसारी डिप्रेशन में न चला जाए। 

वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्तार अंसारी की दो मांगे मान ली है। जेल में उन्हें मच्छरदानी और कूलर की सुविधा मिल गई है। हालांकि, बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मामले में हुई सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को बताया कि उन्हें बेड अब तक नहीं मिली है। उनकी फिजियोथेरेपी भी नहीं कराई जा रही है। इस पर अदालत ने जेल से रिपोर्ट मांगी है।

बीते दिनों बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन, अब वो स्वस्थ हो चुके हैं। उनकी एंटीजन टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जेल के अंदर ही रहते हुए मुख्तार ने कोरोना को हरा दिया है। वह 24 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जेल में दिन के समय मुख्तार अंसारी का अधिकांश समय जेल में बैरक के बाहर पेड़ के नीचे चटाई पर बीतते है।

मुख्तार को बीते आठ अप्रैल को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा लाया गया था जिसके कुछ दिन बाद उनको कोरोना हो गया था। मुख्तार को कड़ी निगरानी में जेल में रखा गया है। मुख्तार की सुनवाई वीडियो कांफ्रेसिंग से होती है जबकि उस पर निगाह रखने के लिये कई सीसीटीवी कैमरे जेल परिसर में लगाये गये हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad