Advertisement

नारद सीडी: तृणमूल सांसदों पर भाजपा की भृकुटि तनी

लोकसभा की एथिक्स कमेटी के जरिए तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की मुश्कें कसने की तैयारी की जा रही है। नारद सीडी कांड में लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने तृणमूल कांग्रेस के पांच सांसदों से स्पष्टीकरण मांगा है। माना जा रहा है कि जीएसटी विधेयक को बंगाल विधानसभा में पारित नहीं कराए जाने से तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के रिश्तों में और कड़वाहट आई है। भाजपा अब नारद सीडी कांड के मुद्दे पर अपनी नाराजगी जता रही है।
नारद सीडी: तृणमूल सांसदों पर भाजपा की भृकुटि तनी

एथिक्स कमेटी के प्रमुख और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने तृणमूल सांसदों से स्पष्टीकरण मांगा है। भाजपा के एक आला नेता के अनुसार, इस मामले में जल्द ही बड़ा कुछ सामने आने वाला है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, नारद सीडी कांड की जांच कर रही एथिक्स कमेटी इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है। इस कमिटी के 15 में से आठ सदस्य भाजपा से हैं। नारद सीडी कांड में घूस लेते तृणमूल कांग्रेस के जो सांसद दिखाए गए हैं, वे हैं- सौगत राय, सुल्तान अहमद, शुभेन्दु अधिकारी, काकोली घोष दस्तिदार और प्रसून बनर्जी एवं राज्यसभा सांसद मुकुल राय।

भाजपा के एक नेता के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा में जीएसटी पर केंद्र सरकार का साथ दिया। लेकिन बाद में बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इसपर राजनीति शुरू कर दी। अब भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को लेकर हमलावर रवैया अख्तियार करने का मूड बना लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad