बसपा से निकाले जाने के बाद अपनी नई सियासी राजनीतिक पारी का आगाज करने के प्रयास में लगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके साथ करीब एक दर्जन पूर्व सांसद और विधायक भी कांग्रेस में आए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता गुलाम नबी आजाद ने उनके पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि लोग अब पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ काम करना चाहते हैं।
कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेस में नसीमुद्दीन के समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने पर यूपी प्रभारी गुलाम नबीं आजाद ने कहा कि हम आज उन सभी नेताओं का स्वागत करते हैं जिन्होंने लंबे समय तक बसपा और विधानसभा में काम किया है। इससे कांग्रेस देश में एक मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी। इस दौरान यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर भी मौजूद थे। बता दें कि 10 मई, 2017 को मायावती ने नसीमुद्दीन और उनके बेटे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। बसपा ने इन पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया था। पार्टी से बाहर होते ही सिद्दीकी ने भी माया पर आरोपों की बौछार कर दी थी। 50 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो भी जारी किया था। सिद्दीकी ने कांग्रेस में आने से पहले कई बार राहुल गांधी से मुलाकात की थी।