कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। अहमद पटेल ने मोतिलाल वोरा का स्थान लिया है।
राहुल गांधी ने की थी अगस्त माह में पार्टी के नए कोषाध्यक्ष की घोषणा
अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कमर कस रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगस्त माह में अपनी संगठनात्मक टीम में अहम बदलाव करते हुए अहमद पटेल को कांग्रेस का नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया था। पटेल को मोतीलाल वोरा की जगह चुनाव पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाया है। वोरा अब महासचिव के रुप में कांग्रेस मुख्यालय के प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेंगे।