एएनआई के मुताबिक, शिवसेना ने आज राष्ट्रपति पद के लिए एमएस स्वामीनाथन को उम्मीदवार बनाने का सुझाव देने का फैसला किया है। इससे पहले वह आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम पर अड़ी थी, लेकिन इसको लेकर न तो आरएसएस और न ही भाजपा तैयार है। ऐसे में सेना ने अपने कदम खींचते हुए कृषि विज्ञान स्वामीनाथन का नाम आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ट्विट कर कहा कि हम हिन्दू राष्ट्र हैं, इसलिए मोहन भागवत हमारी पहली पसंद हैं, लेकिन अगर उनके नाम से कोई समस्या है, तो हम एमएस स्वामीनाथन का नाम सुझाएंगे। हिन्दू राष्ट्र के अलावा हम कृषि प्रधान राष्ट्र भी हैं। किसानों की समस्याओं का उनके पास हल है, तो फिर स्वामीनाथन क्यों नहीं?
पार्टी के सूत्रों के अनुसार, स्वामीनाथन गैरराजनीतिक शख्स हैं और कृषि क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए सभी पार्टियों के लिए वे स्वीकार्य होंगे। किसान लंबे वक्त से स्वामीनाथन रिपोर्ट की शिफारिशें लागू करने की मांग करती रही है, ऐसे में उनके राष्ट्रपति बनने से किसानों में अच्छा संदेश जाएगा।
Uddhav Thackeray to forward MS Swaminathan's name to Amit Shah if BJP is not ready for Bhagwat's candidature for Pres:Sanjay Raut,Shiv Sena pic.twitter.com/Glc3P70Ewe
— ANI (@ANI_news) 16 June 2017