Advertisement

पाकिस्तानी कलाकारों को जूते मार भगाना चाहिए : संगीत सोम

भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश में सरधना के विधायक संगीत सोम ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ नरमी नहीं बरतनी चाहिए। पाकिस्तान के जितने भी हीरो-हीरोइन भारत में काम कर रहे हैं, उन्हें जूते मारकर भगा देना चाहिए। वे अपने चुनाव क्षेत्र के एक गांव में रैली को संबोधित कर रहे थे।
पाकिस्तानी कलाकारों को जूते मार भगाना चाहिए : संगीत सोम

उन्होंने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को भी जमकर कोसा। कहा कि प्रदेश सरकार ने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में 450 दंगे कराए हैं। यहां भाजपा की सरकार बनने पर गुंडों को जेल भेजा जाएगा। संगीत सोम ने पाकिस्तान को ललकारते हुए कहा कि कश्मीर नहीं हम लाहौर पर नजर लगाए हैं। भारत में जितने भी पाकिस्तान के हीरो-हीरोइन काम कर रहे हैं, उन्हें यहां से जूते मारकर भगा देना चाहिए। सोम ने कहा कि वे गोरक्षा, मां-बेटी और अपनों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad