Advertisement

कुमार विश्वास के खिलाफ शुरु हुआ पोस्टर वॉर

हर बार अपने नए कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली आम आदमी पार्टी में अब पोस्टर वार शुरू हो गया है। इससे पहले कपिल मिश्रा लगातार ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर वार करते हुए भ्रष्टाचार का बम फोड़ा था। लेकिन इस बार तो ‘आप’ के राउस एवेन्यू दफ़्तर के बाहर कुमार विश्वास के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें कुमार विश्वास गद्दार, धोखेबाज बताकर पार्टी से निकालने की मांग की गई है।
कुमार विश्वास के खिलाफ शुरु हुआ पोस्टर वॉर

पोस्टर में लिखा है, 'भाजपा का यार है कवि नहीं गद्दार है’। पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि ‘छिप-छिप हमला करता है वार पीठ पर करता है, ऐसे धोखेबाजों को बाहर करो- बाहर करो’ इतना ही नहीं इन पोस्टर में कुमार विश्वास का काला सच बताने के लिए भाई दिलीप पांडे का आभार भी व्यक्त किया गया है। हालांकि इन पोस्टर को जारी करने वाले का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।

गौरतलब है कि आजकल ‘आप’ नेता कुमार विश्वास और पार्टी नेताओं में नाराजगी की खबरे आ रही हैं। हाल ही में पार्टी नेता दिलीप पांडेय ने कुमार विश्वास के उस बयान पर सार्वजनिक रूप से सफाई मांगी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम राजस्थान में वसुंधरा राजे पर निजी हमले नहीं करेंगे बल्कि उनकी सरकार पर करेंगे।

इस पर  दिलीप पांडेय ने ट्वीट कर पूछा था 'भैया, आप कांग्रेसियों को ख़ूब गाली देते हो, पर कहते हो कि राजस्थान में वसुंधरा के ख़िलाफ़ नहीं बोलेंगे? ऐसा क्यों?'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad