Advertisement

लालू यादव बोले, बिहार में शराबबंदी फ्लॉप, घर-घर हो रही है शराब की डिलिवरी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी को फ्लॉप करार दिया है।...
लालू यादव बोले,  बिहार में शराबबंदी फ्लॉप, घर-घर हो रही है शराब की डिलिवरी

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी को फ्लॉप करार दिया है। लालू ने दावा किया प्रदेश में अब घर-घर में शराब पहुंच रही है।

रोहतास जिले में जहरीली शराब से चार लोगों की हुई मौत पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में लालू ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबंदी असफल साबित हुई है। लालू ने शराब की होम डिलिवरी होने का दावा किया। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लालू ने दावा किया कि प्रदेश में बाहर से ट्रक के ट्रक शराब आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके जरिए पुलिस मालामाल हो रही है। लालू ने कहा कि जिनको आपूर्ति नहीं हो पा रही है वे जहरीली शराब बनाकर बेच रहे हैं।

बता दें कि बिहार के रोहतास में अवैध शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई है तथा 4 अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना रोहतास जिले के दनवर में हुई। गंभीर हालात में लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में एसएचओ समेत 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

गौरतलब है कि बिहार में पिछले वर्ष अप्रैल महीने से पूर्ण शराबबंदी लागू है और यहां शराब सेवन, निर्माण और उसका कारोबार प्रतिबंधित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad