राबड़ी का विवादित बयान, ‘बिहार में मोदी का हाथ और गला काटने वाले बहुत लोग’
बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के विवादित बयान का जवाब देते हुए बुधवार को राज्य की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दे डाला।
बिहार की पूर्व राबड़ी देवी ने कहा, बीजेपी वाले बोलते हैं कि मोदी की तरफ उठने वाली उंगली और हाथ काट देंगे। मैं कहती हूं कि हिम्मत है तो काटो। बिहार में नरेंद्र मोदी का हाथ और गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं। पटना में आयोजित एआरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राबड़ी ने ये विवादास्पद बयान दिया।
Wo log kehte hain, Narendra Modi pe ungli uthayenge to ungli tod denge, haath kaat denge. Kaat ke dhikao. Pure desh ke log, Bihar ke log kya chup baithe rahenge? Yahan Modi ka haath kaatne waale, gala kaatne wale bohot log khade hain: Former Bihar CM Rabri Devi pic.twitter.com/bquBpnoIgP
— ANI (@ANI) November 22, 2017
गौरतलब है कि सोमवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक विवादास्पद बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई उंगली या हाथ उठाएगा, तो उसे या तो तोड़ दिया जाएगा या काट दिया जाएगा।