Advertisement

राबड़ी का विवादित बयान, ‘बिहार में मोदी का हाथ और गला काटने वाले बहुत लोग’

राबड़ी का विवादित बयान, ‘बिहार में मोदी का हाथ और गला काटने वाले बहुत लोग’ बिहार बीजेपी अध्यक्ष...
राबड़ी का विवादित बयान, ‘बिहार में मोदी का हाथ और गला काटने वाले बहुत लोग’

राबड़ी का विवादित बयान, ‘बिहार में मोदी का हाथ और गला काटने वाले बहुत लोग’

बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के विवादित बयान का जवाब देते हुए बुधवार को राज्य की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दे डाला।

बिहार की पूर्व राबड़ी देवी ने कहा, बीजेपी वाले बोलते हैं कि मोदी की तरफ उठने वाली उंगली और हाथ काट देंगे। मैं कहती हूं कि हिम्मत है तो काटो। बिहार में नरेंद्र मोदी का हाथ और गला काटने वाले भी बहुत लोग हैं।  पटना में आयोजित एआरजेडी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राबड़ी ने ये विवादास्पद बयान दिया।

 

गौरतलब है कि सोमवार को बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक विवादास्पद बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई उंगली या हाथ उठाएगा, तो उसे या तो तोड़ दिया जाएगा या काट दिया जाएगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad