गुजरात में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को पहली बार पहली बार राज्य का दौरा करेंगे। शनिवार को वह सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद गुजरात में चुने गए कांग्रेस के 77 विधायकों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
गुजरात दौरे पर जाने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर नए सिरे से हमला बोला है और उसे झूटी पार्टी करार दिया है। एक व्यंगातमक ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है, 'अगर बीजेपी के पास कोई फिल्म फ्रैंचाइजी होती तो इसे ‘लाई हार्ड’ कहा जाता’। इसके साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में कई हैशटैग इस्तेमाल किए हैं। एक है #BJPLieHard, दूसरा है #BJPLies और एक अन्य है #HowManyBJPLies'
If BJP had a film franchise it would be called Lie Hard #BJPLieHard #BJPLies #HowManyBJPLies
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 23, 2017
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठ के बाद भी राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोला था और कहा था कि बीजेपी की बुनियाद झूठ पर आधारित है। उन्होंने कहा था, 'हमने पीएम से तीन सवाल पूछे थे। कोई जवाब नहीं दिया। जय शाह और राफेल डील पर पीएम क्यों नहीं बोलते? नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स पर क्यों नहीं बोलते?'
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के एक दिन बाद आए गुजरात और हिमाचल चुनावों में कांग्रेस को दोनों ही जगह हार मिली है। कांग्रेस गुजरात हार से अधिक निराश नहीं है। नतीजों के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा था, 'हम चुनाव हार भले ही गए, लेकिन रिजल्ट हमारे लिए अच्छे रहे। गुजरात चुनाव नतीजे बीजेपी के लिए बड़ा झटका है।'