Advertisement

घोषणा-पत्र जारी न करने पर बोले राहुल, BJP के पास गुजरात के लिए नहीं है कोई आइडिया

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमते ही कांग्रेस ने शनिवार को होने वाले पहले दौर के मतदान से पहले...
घोषणा-पत्र जारी न करने पर बोले राहुल, BJP के पास गुजरात के लिए नहीं है कोई आइडिया

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमते ही कांग्रेस ने शनिवार को होने वाले पहले दौर के मतदान से पहले बीजेपी पर चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं करने को लेकर करारा हमला बोला है। बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए इस बार अपना मैनिफेस्टो (घोषणा-पत्र) जारी नहीं किया है।  

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और अहमद पटेल ने ट्वीट किया है और इसे गुजरात की जनता का अपमान बताया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि बीजेपी ने गुजरात की जनता का अविश्वसनीय रूप से तिरस्कार किया है, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान खत्म हो चुका है, लेकिन बीजेपी की ओर से अभी तक सूबे की जनता के लिए कोई घोषणा पत्र जारी नहीं किया है। गुजरात के भविष्य के लिए बीजेपी ने न तो कोई विजन पेश किया है और न ही किसी तरह का आइडिया।

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">The BJP has shown unbelievable disrespect towards the people of Gujarat. Campaign is over and STILL no mention of a manifesto for the people, no vision and no ideas presented for Gujarat’s future. <a href="https://twitter.com/hashtag/BJPDisrespectsGujarat?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BJPDisrespectsGujarat</a></p>&mdash; Office of RG (@OfficeOfRG) <a href="https://twitter.com/OfficeOfRG/status/938806342411739137?ref_src=twsrc%5Etfw">December 7, 2017</a></blockquote>

<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

बीजेपी के गुजरात में घोषणा पत्र न जारी करने पर मौके को भुनाते हुए अहमद पटेल ने ट्वीट में घोषणा पत्र न जारी करने के तीन कारण बताए। अहमद पटेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'बीजेपी ने गुजरात में मतदाताओं के सामने घोषणा पत्र जारी करने या अपना विजन रखने की भी परवाह नहीं की। क्योंकि, 1- विकास कभी उनका एजेंडा नहीं था, 2- वे 2012 में किए वादों से जुड़े सवालों के जवाब नहीं देना चाहते, 3- उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी हार तय है।'

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">BJP has not even bothered to produce in front of the voters a manifesto or vision for Gujarat.This is because <br>1. Vikas was never their agenda<br>2. They don’t want to answer questions about 2012 promises<br>3. They have realised that their defeat is certain</p>&mdash; Ahmed Patel (@ahmedpatel) <a href="https://twitter.com/ahmedpatel/status/938746411612377088?ref_src=twsrc%5Etfw">December 7, 2017</a></blockquote>

<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘जुमले का इस्तेमाल करना ही उसका (भाजपा का) घोषणापत्र है।

कांग्रेस ने 7 दिन पहले जारी की मैनिफेस्टो

मैनिफेस्टो या घोषणा-पत्र में पार्टी उन वादों को ऐलान करती है जिन्हें सरकार बनने के बाद वह अगले पांच सालों में पूरा करेगी। कांग्रेस ने अपना घोषणा-पत्र 7 दिन पहले ही सबके सामने ला दिया था। वहीं, बीजेपी ने कोई घोषणा-पत्र जारी नहीं किया है, जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरु कर दिया है।

बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 'खुश रहे गुजरात, खुशहाल गुजरात' का नारा भी दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में सूबे के किसानों के कर्ज माफ करने, आधी कीमत में बिजली देने, 20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, पेट्रोल की कीमत 10 रुपये लीटर सस्ता करने, उच्च शिक्षा पाने वाले छात्रों को स्मार्टफोन और लैपटॉप देने का वादा किया है। साथ ही, कांग्रेस ने पाटीदारों को ST/SC/OBC के 49 फीसदी को छुए बिना आर्टिकल 31(c) के ध्यान में रखते हुए संविधान के आर्टिकल 46 के तहत आरक्षण देने का भी वादा किया है। गौरतलब है कि 9 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण के लिए वोट डाला जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad