सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे। इस दौरान वे वहां के एक स्कूल में बच्चों से मिले, जहां स्कूली छात्राओं के सवाल पर राहुल ने जो जवाब दिया उसका वीडियो वायरल हो रहा है।
एक छात्रा ने जब राहुल से पूछा, “देश में जो कानून बनते हैं उन्हें ग्रामीण इलाकों में सही से लागू क्यों नहीं किया जाता है?” छात्रा ने बिजली की समस्या भी बताई। इसके जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अमेठी के सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'ये आप मोदी जी से पूछिए। सरकार मोदी जी चला रहे हैं। हमारी सरकार नहीं है, जब हमारी सरकार होगी तो हम जवाब देंगे।”
छात्रा ने कहा, “संसदीय क्षेत्र में बिजली-पानी जैसी सुविधाएं क्यों नहीं हैं?” इस पर राहुल ने जवाब दिया, “अमेठी को तो योगी जी चला रहे हैं। मेरा काम लोकसभा में कानून बनाने का है, अमेठी तो उन्हें चलाना है। न ही वह बिजली दे रहे हैं, न पानी दे रहे हैं। ये सब काम उन्हें करना चाहिए, लेकिन वो तो कुछ और कर रहे हैं।”
देखिए वीडियो-
#WATCH: Rahul Gandhi interacts with school students in Amethi, on being asked about law implementation in villages, says. 'Ye aap Modi ji se puchiye', on being asked about Amethi, says, 'Amethi ko toh Yogi ji chalate hain.' pic.twitter.com/jmi8T6xO2G
— ANI UP (@ANINewsUP) April 16, 2018