हाथरस गैंगरेप मामले के बाद दो दिनों से राजनीति तेज है। गुरूवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पीड़िता के परिवार वालों से मिलने के लिए दिल्ली से रवाना हुए। लेकिन, यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहुंचने के बाद उनके काफिले को रोक दिया। काफिला रोके जाने के बाद वो हाथरस के लिए बहन प्रियंका संग पैदल चल पड़े। उनके साथ पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी रहें। इस बीच यूपी पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि हम आपको आगे नहीं जाने दे सकते हैं। गौरतलब है कि गुरूवार को हाथरस जिले में धारा 144 लागू है। हिरासत में लिए जाने के वक्त पुलिस और गांधी के बीच धक्कामुक्की भी हुई, जिसमें वो जमीन पर गिर गएं।
तस्वीरों में देखिए पूरा घटनाक्रम
(प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी नेता राहुल गांधी यूपी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद/ फोटो- पीटीआई)
(पुलिस के साथ धक्कामुक्की के दौरान जमीन पर गिरते राहुल गांधी/ फोटो- पीटीआई)
(एक्सप्रेस-वे पर पैदल हाथरस जाने के दौरान राहुल गांधी को रोकती पुलिस)
(कथित तौर पर पुलिस द्वारा की गई धक्कामुक्की में गिरने के बाद प्रियंका और राहुल/ फोटो-पीटीआई)
(काफिला रोके जाने के बाद हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पैदल जाती प्रियंका गांधी और उनके कार्यकर्ता/ फोटो- पीटीआई)
(यमुना एक्सप्रेस-वे पर काफिला रोके जाने के बाद हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पैदल जाते राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ता/ फोटो- पीटीआई)