कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश यात्राओं से जुड़ी उन खबरों पर चुटकी ली, जिसमें कहा गया है सीआईसी के आदेश के बावजूद विदेश मंत्रालय ने मोदी के साथ विदेश दौरे पर गए लोगों की जानकारी साझा नहीं की है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर और फेसबुक पर #ट्रेवलएजेंटमोदी लिखकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘आरटीआई में प्रधानमंत्री को कहना चाहिए कि मैं उन्हें साथ ले जाता हूं जिन्हें अगर मैं नहीं ले गया तो पुलिस ले जाएगी।’
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला करते रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का ध्यान संप्रगकाल के रक्षा सौदे को अंतिम रूप देने से ज्यादा इसे दोबारा तय करने पर था, जिस वजह से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलटों की जिंदगी खतरे में पड़ गई, क्योंकि वे पुराने विमानों को उड़ाने के लिए बाध्य हैं।
राहुल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा, ‘2014 के बाद से, कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के सौदे को अंतिम रूप देने के स्थान पर मौजूदा सरकार ने सिर्फ अपने उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए सौदे को दोबारा तय करने पर ध्यान केंद्रित किया’।
राहुल ने आगे कहा, ‘और इसलिए हमारे पायलटों को प्रत्येक दिन अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ता है। उन्हें पुराने जगुआर को उड़ाना पड़ता है, जिसे फ्रांस और विश्व के अन्य भागों के जंक यार्डो में इसके कुछ पार्ट्स के दोबारा प्रयोग के लिए रखा जाता है’।
उन्होंने कहा, ‘यह न केवल शर्मनाक है, बल्कि इससे भारत की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में धूमिल होती है। इस वजह से हमारे पायलट की जान को खतरा उत्पन्न होता है’। संप्रग कार्यकाल के समय के राफेल सौदे की तरफदारी करते हुए राहुल ने कहा, ‘संप्रग कार्यकाल में 126 राफेल विमानों के लिए किए गए सौदे को आगे बढ़ाने से भारतीय वायुसेना का कायाकल्प हो जाता और हम जगुआर जैसे पुराने विमानों को बदलने में सक्षम होते’।