नेशनल पॉपूलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एनपीआर और एनआरसी नवंबर 2016 की नोटबंदी से भी ज्यादा विध्वंसकारी साबित होगी।
गरीब से पूछा जाएगा कि क्या भारतीय हो?
कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी मुख्यालय पर झंंडा रोहण के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनआरसी और एनपीआर की प्रक्रिया में सभी गरीब लोगों से पूछा जाएगा कि क्या वे भारतीय है या नहीं। उन्होंने कहा कि इसकी प्रक्रिया आम लोगों के लिए नोटबंदी से ज्यादा विध्वंसक साबित होगी। नोटबंदी के मुकाबले इसका आम लोगों पर प्रभाव दोगुना होगा।
मोदी के 15 ‘मित्रों’ को कोई दस्तावेज नहीं देना होगा
राहुल गांधी ने कहा कि उनके (पीएम नरेंद्र मेदी के) के 15 मित्रों को ऐसा कोई दस्तावेज नहीं दिखाना होगा। देश में पैदा हुई आय इन 15 लोगों की जेबों में चली जाएगी। वह मोदी सरकार पर आरोप लगाते रहे हैं कि सरकार देश के 15 क्रोनी कैपिटलिस्ट्स के फायदे के लिए काम करती है।