Advertisement

मुंबई हादसे पर बोले राज ठाकरे, 'लोगों को मारने के लिए रेलवे ही काफी है, दुश्मनों की जरुरत नहीं’

मुंबई के एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को हुए हादसे में मारे गए 22 लोगों की मौत पर...
मुंबई हादसे पर बोले राज ठाकरे, 'लोगों को मारने के लिए रेलवे ही काफी है, दुश्मनों की जरुरत नहीं’

मुंबई के एलफिंस्टन रोड के फुट ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को हुए हादसे में मारे गए 22 लोगों की मौत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ राज ठाकरे ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। ठाकरे ने हादसे के एक दिन बाद यानी शनिवार को रेलवे की सुविधाओं पर आपत्ति जताते हुए सरकार के बुलेट ट्रेन के सपने का विरोध किया। उन्होंने कहा है कि वे महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन की एक ईंट नहीं लगने देंगे।

एमएनएस के चीफ राज ठाकरे ने कहा, ‘हमें पाकिस्तान और आतंकवादियों जैसे दुश्मनों की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों को मारने के लिए भारतीय रेलवे बहुत है’। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बारिश के बाद ऐसे हालात बने हो।

उन्होंने कहा कि वह 5 अक्तूबर को ऐसे हादसों की लिस्ट रेलवे को सौंपेंगे और अगर फिर भी सही कदम नहीं उठाए गए तो वे अपने तरीके से हालात पर काबू पाएंगे। इस दौरान राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि वे 5 अक्तूबर को मोर्चा निकालेंगे और वेस्टर्न रेलवे हेडक्वॉटर पहुंचकर रेलवे के लिए इंफ्रास्टक्रचर के बारे में पूछेंगे।





 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad