Advertisement

आखिरकार रजनीकांत ने किया राजनीति में आने का ऐलान, बनाएंगे नई पार्टी

लंबे समय से तमिलनाडु के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही थी। आखिरकार...
आखिरकार रजनीकांत ने किया राजनीति में आने का ऐलान, बनाएंगे नई पार्टी

लंबे समय से तमिलनाडु के सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में आने की अटकलें लगाई जा रही थी। आखिरकार रविवार को रजनीकांत अपने राजनीति में आने की घोषणा कर ही दी। उन्होंने चेन्नई स्थित राघवेंद्र कल्याण मंडपम में राजनीति में अपनी नई पारी के आगाज का ऐलान किया।

रजनीकांत के पार्टी में ऐलान के बाद उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। राघवेंद्र कल्याणा मंडपम के बाहर उनके समर्थक और प्रशंसक जश्न मनाने में लगे रहे।

इस दौरान रजनीकांत ने कहा, “मैं नाम, पैसे या शोहरत के लिए राजनीति में नहीं आ रहा। तमिलनाडु की राजनीति में बदलाव का वक्त आ गया है। हम व्यवस्था को बदल देंगे। सत्य, कार्य और उन्नति मेरी पार्टी के तीन मंत्र होंगे।रजनीकांत ने अपने समर्थकों से कहा की आप लोकतंत्र के रक्षक हैं। अनुशासन का खास ध्यान रखें।”

उन्होंने प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा कि- वे आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के पहले एक पार्टी का गठन करेंगे और इसके तहत ही सभी विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवार खड़ा करेंगे। मेगास्टार ने कहा वह तमिलनाडु के 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगें।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad