मीडिया से हुई बातचीत के दौरान गुरुवार को मनेर विधानसभा से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमारे पास 80 विधायक है और जो हम चाहेंगे वही होगा। उन्होंने कहा कि किसी के चाहने से तेजस्वी इस्तीफा नही देंगे।
एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि हमारा दल दूसरे की सलाह पर नहीं चलता, पार्टी तय करेगी कि हमें क्या करना है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता लालू हैं और वो जो कहेंगे वही होगा। तेजस्वी यादव के इस्तीफ के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी के कहने पर वो इस्तीफा नहीं देंगे। यह हमारी पार्टी का मामला है, राजद विधयाक एकजुट हैं। वहीं, विधायक के तोड़ने के सवाल पर कहा कि उन्होंने कहा कि हमलोग तोड़फोड़ में विश्वास नहीं करते हैं।
गौरतलब है कि एक ओर जहां लालू-राबड़ी के घर पर सीबीआई की रेड पड़ी, रेल होटल घोटाले को लेकर सीबीआई ने राजद सप्रीमो लालू यादव, राबड़ी और तेजस्वी पर एफआईआर दर्ज कराई है। तेजस्वी पर दर्ज एफआईआर के बाद जहां जदयू नेता तेजस्वी पर इस्तीफे के लिए दबाव बना रहे हैं, वहीं राजद नेता इस बात पर अड़े हैं कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे।