Advertisement

बंगाल में पक रही नई खिचड़ी, मिथुन से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है। इस मुलाकात को...
बंगाल में पक रही नई खिचड़ी, मिथुन से मिले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की है। इस मुलाकात को सियासी गलियारों में अहम माना जा रहा है। बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भागवत और मिथुन की मुलाकात को लेकर सियासी अटकले तेज हो गई हैं। मिथुन को तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में राज्यसभा सांसद बनाया था। हालांकि, बाद में एक्टर ने तबीयत खराब होने के चलते 2016 में इस्तीफा दे दिया था।

भाजपा दे सकती है मिथुन को टिकट

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि बतौर एक्टर मिथुन की बंगाल में अच्छी पकड़ है। इसी का फायदा उठाते हुए भाजपा उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि वे भाजपा के स्टार प्रचारक हो सकते हैं। हालांकि, मिथुन चक्रवर्ती ने एक बयान जारी कर कहा है कि इसे सियासी रंग न दें।

 

  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad